उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: गरीबों के राशन पर डाका, कोटेदार का वीडियो हुआ वायरल - राशन कोटेदार का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कोटेदार एक गरीब महिला से कहता दिख रहा है कि वह 32 किलो गल्ला दे पाएगा. दबंग कोटेदार महिला से कह रहा है कि जहां चाहो वहां मेरी शिकायत कर दो.

वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:42 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में सोशल मीडिया पर एक दबंग कोटेदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोटेदार और गरीब महिला के बीच बहस हो रही है. गरीब महिला कोटेदार से 35 किलो गल्ला देने का आग्रह कर रही है जबकि कोटेदार इतना गल्ला देने से साफ इनकार कर रहा है.

मामले की जानकारी देते डीएसओ दिग्विजय सिंह.
क्या है पूरा मामला-
  • जिले की मितौली तहसील में एक गरीब महिला कोटेदार के पास राशन लेनी गई थी.
  • कोटेदार ने गरीब महिला को 32 किलो राशन दिया.
  • महिला ने कोटेदार से 35 देने के लिए कहा तो कोटेदार ने साफ इनकार कर दिया.
  • महिला ने जब कोटेदार से बार बार आग्रह किया तो कोटेदार भड़क गया.
  • कोटेदार ने महिला को जहां चाहे वहां शिकायत करने की धमकी दे डाली.
  • वहीं खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलो गल्ला मिलता है.
  • अंत्योदय के एक कार्ड पर 35 किलो गल्ला देने का प्रावधान है.
  • गरीबों को गेहूं दो रुपए किलो और चावल तीन रुपए किलो दिया जाता है.

    इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में नदियां हुईं बेकाबू, वीडियो में देखें डूबते घर

जानें कोटेदार ने क्या बताया
नाम न छापने की शर्त पर कोटेदार बताते हैं कि गोदाम से मिलने वाली राशन की प्रत्येक बोरी में 2-3 किलो कम राशन निकलता है. उसमें भी इंस्पेक्टर से लेकर प्रधान, अफसरों का हिस्सा का होता है. बात बात पर चंदा जमा कराया जाता है. जांच के नाम पर भी अफसर उत्पीड़न करते हैं. ऐसे में हमें कुछ बचत नहीं हो पाती है. इसी वजह से लाभार्थियों को कम राशन दिया जाता है.

पिपरझला की कोटेदार सुनीता देवी के यहां का ये वीडियो है. इनकी पहले भी कई शिकायतें आई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद टीम के साथ महिला पुलिस फोर्स भेज कर राशन को ट्रांसफर करवाया गया है. ये कोटा सस्पेंड कर दिया गया है. पड़ोस के अछरौला गांव के कमलेश कुमार को कोटा अटैच कर दिया गया है.
-दिग्विजय सिंह, डीएसओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details