लखीमपुर खीरी:दुधवा नेशनल पार्क के जंगल क्षेत्र के मैलानी कस्बे में एक घर से दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला. इस विचित्र सांप को देखकर अनेक तरह के कयास लगाया जाने लगा. सूचना के बाद में वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर दुधवा टाइगर रिजर्व के जगल में छोड़ दिया.
- दरअसल, सोमवार को मैलानी कस्बे में एक व्यक्ति ने घर के आंगन में विशेष प्रजाती का सांप देखा.
- इस सांप को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
- वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया.
- सांप को पकड़कर दुधवा टाइगर रिजर्व के जगल में छोड़ दिया गया.