लखीमपुर खीरी:जिले के खीरी थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर खीरी पुलिस ने आरोपित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
जिले के खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा अपने स्कूल से घर वापस जा रही थी. रास्ते में उसकी साइकिल की चेन उतर गई. छात्रा साइकिल की चेन सही करने लगी, तभी वहां दो युवक बाइक से आए और छात्रा को घसीटकर पास में गन्ने के खेत में ले गए. आरोप है कि दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर जाकर पूरी घटना बताई. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर खीरी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.