उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष बने रामपाल यादव, सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत - किसान आंदोलन पर सपा का स्टैंड

यूपी के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामपाल यादव का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं जिले में डीपीआरओ पद से हाल ही में रिटायर हुए चन्द्रिका प्रसाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.इस मौके पर रामपाल यादव ने कहा कि नेताजी और अखिलेश यादव के निर्देशन में 2022 में जिले की सभी आठों सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी.

सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 5, 2021, 4:06 PM IST

लखीमपुर खीरी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपाल यादव को समाजवादी पार्टी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले में पहली बार आए रामपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सैकड़ों फोरव्हीलर गाडियों और ट्रैक्टरों से मरखापुर बॉर्डर पर रामपाल यादव की अगवानी की गई. इस दौरान रामपाल यादव ने कहा कि नेताजी और अखिलेश यादव के निर्देशन में 2022 में जिले की सभी आठों सीटों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लहराना है. जल्द ही संगठन को मजबूत करने को काम शुरू किया जाएगा.

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामपाल यादव का हुआ स्वागत.
अंसार महलूद को महामंत्री बनाने का हुआ प्रस्ताव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव का जिले में जहां भव्य स्वागत हुआ, वहीं लोहिया भवन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएलसी शशांक यादव ने अंसार महलूद को समाजवादी पार्टी का जिला महामंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन किया. जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि जिले की जिला कार्यकारिणी का जल्द गठन कर संगठन के कामों को आगे बढ़ाते हुए 2022 की तैयारी से कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
पत्रकारों से की वार्ता.

खीरी में डीपीआरओ रहे चन्द्रिका प्रसाद ने थामा सपा का दामन
जिले में डीपीआरओ पद से हाल ही में रिटायर हुए चन्द्रिका प्रसाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष रामपाल यादव और एमएलसी शशांक यादव ने ये घोषणा मंच से की. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने भी चन्द्रिका प्रसाद का पार्टी में स्वागत किया और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.

किसान आंदोलन पर सपा का स्टैंड क्लियर
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर समाजवादी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर किया है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने किसान-मजदूरों दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़े रहने का आह्वान किया है. ऐसे में किसान आंदोलन का पूरा समर्थन समाजवादी पार्टी करेगी. अभी छह फरवरी के चक्का जाम के किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी से कोई निर्देश नहीं आया है. अगर इस पर पार्टी का कोई निर्देश आएगा तो छह फरवरी के चक्का जाम में समाजवादी पार्टी भी हिस्सा लेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं का घेरा डालो कार्यक्रम जरूर संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details