लखीमपुर खीरी:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके के एक गांव में आएंगे. जहां वे गैंगरेप के बाद मारी गई सगी दलित नाबालिग बहनों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे केंद्रीय मंत्री आठवले निघासन इलाके में पहुंचेंगे. जहां वे पीड़ित लड़की के घर जाएंगे और परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.