लखीमपुर खीरीः जिले में 'आयुष्मान भारत योजना' के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में पोस्टर और बैनर लेकर चल रहे एससीसी कैडेट्स ने जनसामान्य को योजना के बारे में बताया. इसी क्रम में विशेष अभियान चलाकर लोग 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चिकित्सालयों में निःशुल्क एवं जनसेवा केन्द्रों पर 30 रुपये देकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं.
लोगों को किया गया जागरूक
- जनपद के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई.
- समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, पीएचसी एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर, उपकेन्द्रों में भी योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है.
- इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है.
- लखीमपुर खीरी में अब तक 1,350 लाभार्थियों द्वारा इलाज कराया जा चुका है.
- योजना के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 23 सितम्बर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.