उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: टाइगर रिजर्व में अब चलेगी रेल बस, जंगल के स्टेशन बनेंगे हेरिटेज स्टेशन - lakhimpur khiri dudhwa tiger reserve

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व की सैर कराने वाली रेल बंद हो रही है. इसके बदले अब इस मार्ग पर रेल बस चलाई जाएगी. इसके साथ ही जंगल में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों को हेरिटेज स्टेशन बनाया जाएगा.

etv bharat
दुधवा टाइगर रिजर्व में अब चलेगी रेल बस

By

Published : Feb 13, 2020, 4:13 AM IST

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व की सैर कराने वाली रेल वाली रेल बंद हो रही है. इसके बदले अब इस मार्ग पर रेल बस चलाई जाएगी. इसके साथ ही जंगल में पड़ने वाली छोटी लाइन के रेलवे स्टेशन अब हेरिटेज स्टेशन बनाए जाएंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते सांसद अजय मिश्रा.
मैलानी से कतर्निया घाट तक चलेगी बस
जिले के सांसद अजय मिश्रा ने बताया कि जनता की मांग को देखते हुए रेल रूट बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां से अब रेल के बदले रेल बस चलाई जाएगी. इस रेल बस को अन्य बसों की तरह कहीं भी रोका जा सकेगा. इसकी स्पीड कम होगी और इससे जानवरों को भी नुकसान नहीं होगा. रेल बस को मैलानी से लेकर पलिया, दुधवा और कतर्नियाघाट तक चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर: एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!

स्टेशनों को बनाया जाएगा हेरिटेज स्टेशन
सांसद अजय मिश्रा ने बताया कि मैलानी से लेकर कतर्निया घाट तक पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों को हेरिटेज स्टेशन बनाया जाएगा. छोटी लाइन का एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें 1892 में रेलवे लाइन की हुई शुरुआत से लेकर अब तक की यादों को संजोया जाएगा. इससे टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ेंगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details