उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब डेढ़ क्विंटल के अजगर ने निगला हिरण का बच्चा, देंखे वीडियो - video-viral in lakhimpur kheri

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक डेढ़ क्विंटल के अजगर ने हिरण के बच्चे को निगल लिया. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. मामला जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के पास का है. यहां अजगर एक किसान के खेत में आ गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अजगर ने निगला हिरण का बच्चा.
अजगर ने निगला हिरण का बच्चा.

By

Published : Jul 25, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:20 AM IST

लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिलदहला देनेवाला वीडियो सामने आई है. जहां एक अजगर (Python) हिरण के बच्चे को निगल गया. अजगर ने हिरण के बच्चे को अभी निगला ही था कि एक किसान की नजर उसपर पड़ गई. जिससे इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया. मामला जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के पास का है. यहां अजगर एक किसान के खेत में आ गया था. वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के संपूर्णानगर थाना इलाके में भूपनगर गांव में किसान छिंदा और तारा सिंह का फार्महाउस है. खेतों में बने फार्महाउस में ही परिवार समेत छिंदा और तारा सिंह रहते हैं. छिंदा को अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में कुछ हलचल सुनाई दी तो उन्होंने खेत की तरफ रुख किया. जैसे ही वो खेत में पहुंचे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक विशालकाय अजगर खेत में हिरण का शिकार किए हुए था. जब तक उन्होने शोर मचाया और लोग आए तब तक अजगर शिकार (हिरण का बच्चा) निगल लिया था. जिससे हिरण का पेट फूल गया. आनन-फानन में संपूर्णानगर के रेंजर आरपी रौतेला को अजगर के बारे में जानकारी दी गई. रेंजर ने वन कर्मियों को रेस्क्यू दल के साथ भेजा. वन कर्मी रामकुमार, वन दारोगा किशन आदि ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से अजगर को काबू में किया.

वायरल वीडियो.

शिकार के बाद डेढ़ क्विंटल से ज्यादा का हो गया था अजगर
डीएफओ और दुधवा बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल ने बताया कि हिरण के बच्चे का शिकार करने के बाद अजगर का वजन डेढ़ क्विंटल से ज्यादा का हो गया था. ये तराई का इलाका है. बारिश में निचले इलाको में पानी भर जाने से अक्सर अजगर और मगरमच्छ ऊंचे स्थान पर आ जाते हैं. लोगों को इन वन्य जीवों के बारे में जानना चाहिए. अजगर जल्दी किसी इंसान पर हमला नहीं करता है और न ही जहरीला होता है. इस अजगर ने शिकार किया था जिसके चलते इसका पेट फूला था. फिलहाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया गया है.

इसे भी पढे़ं-बुलंदशहर: अजगर ने कुत्ते को निगला, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details