लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिलदहला देनेवाला वीडियो सामने आई है. जहां एक अजगर (Python) हिरण के बच्चे को निगल गया. अजगर ने हिरण के बच्चे को अभी निगला ही था कि एक किसान की नजर उसपर पड़ गई. जिससे इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया. मामला जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के पास का है. यहां अजगर एक किसान के खेत में आ गया था. वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के संपूर्णानगर थाना इलाके में भूपनगर गांव में किसान छिंदा और तारा सिंह का फार्महाउस है. खेतों में बने फार्महाउस में ही परिवार समेत छिंदा और तारा सिंह रहते हैं. छिंदा को अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में कुछ हलचल सुनाई दी तो उन्होंने खेत की तरफ रुख किया. जैसे ही वो खेत में पहुंचे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक विशालकाय अजगर खेत में हिरण का शिकार किए हुए था. जब तक उन्होने शोर मचाया और लोग आए तब तक अजगर शिकार (हिरण का बच्चा) निगल लिया था. जिससे हिरण का पेट फूल गया. आनन-फानन में संपूर्णानगर के रेंजर आरपी रौतेला को अजगर के बारे में जानकारी दी गई. रेंजर ने वन कर्मियों को रेस्क्यू दल के साथ भेजा. वन कर्मी रामकुमार, वन दारोगा किशन आदि ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से अजगर को काबू में किया.