उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद मामले में सड़क पर कांग्रेसी, हिरासत में लिए गये कार्यकर्ता - sahjhaanpur today news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्वामी चिन्मयानंद मामले में कांग्रेसी सड़क पर उतर गए हैं. वहीं कांग्रेसी प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने न्याय यात्रा निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.

सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेसी हिरासत में लिए गये.

By

Published : Sep 30, 2019, 3:24 PM IST

लखीमपुर:स्वामी चिन्मयानंद मामले में कांग्रेसी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेसी नेता संजय गोस्वामी के साथ कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. वहीं गोला में विनय गुप्ता और प्रहलाद पटेल के साथ भी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं. कांग्रेस के संजय गोस्वामी ने बीजेपी सरकार पर कथित दुष्कर्म के आरोपी स्वामी चिन्मयानन्द को बचाने और सुविधाएं देने का आरोप लगाया है.

सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेसी हिरासत में लिए गए.

सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेसी हिरासत में लिए गए

  • लखीमपुर-खीरी से शाहजहांपुर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में ले लिए गए.
  • हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता जितिन प्रसाद के साथ शाहजहांपुर से लखनऊ तक न्याय यात्रा निकालने जा रहे थे.
  • चिन्मयानन्द केस में पीड़िता के समर्थन में कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने जा रही थी, पर शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
  • प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार से पूछा कि किस डर से आखिर वे यात्रा नहीं निकालने दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details