लखीमपुर खीरी: सवारियों से भरी यात्री बस पलिया लखीमपुर हाईवे पर मलूकापुर के पास पलट गई. हादसे में एक बच्चे की मौत की खबर है. हादसा गुरुवार की आधी रात को भीरा थाना इलाके में हुआ. हादसे में एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं.
पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया है. भीरा कोतवाल अजय राय के मुताबिक मोड़ और कोहरे की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा से सवारी भरकर प्राइवेट बस गुजरात के लिए निकली. रात करीब 12 बजे भीरा थाना इलाके के मलुकापुर मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
नेपाल से गुजरात जा रही बस पलटी इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. तत्काल खबर मिलते ही भीरा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें-स्कूली वैन और कार में टक्कर, चालक समेत 10 घायल
इंस्पेक्टर भीरा के मुताबिक एक बच्चे की हादसे में मौत हो गई है. मलुकापुर मोड़ काफी खतरनाक जगह है. यहां एकदम से 90 डिग्री पर मोड़ है. बस चालक कोहरे की वजह से समझ नहीं पाया. तेज गति होने के चलते हादसा हो गया. घायलों को असप्ताल पहुंचाया गया है. बस में ज्यादातर यात्री नेपाली हैं जो गुजरात जा रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप