उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: जेल में हार्ट अटैक से कैदी की मौत - लखीमपुर खीरी जिला जेल

लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बंदी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. पुलिस ने बंदी के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जिला कारागार लखीमपुर खीरी.
जिला कारागार लखीमपुर खीरी.

By

Published : Oct 25, 2020, 12:58 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिला जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बंदी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. पुलिस ने बंदी के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हेमपुर टांडा निवासी असलम का बेटा शरीफ (25) जानलेवा हमले के एक मामले में जेल आया था. पुलिस ने उसको 23 जुलाई 2020 को जेल भेजा था. तभी से वह जिला कारागार में बंद था. बताया जाता है कि शुक्रवार को वह गिनती के समय अपनी बैरक में खड़ा था. तभी उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन उसे जेल के अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था.

क्या कहता है जेल प्रशासन?

जेल अधीक्षक आरबी पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बंदी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जेल प्रशासन ने बंदी के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details