लखीमपुर खीरी: जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रखी गई एक महिला को सोमवार रात लेबर पेन शुरू हो गया. महिला को दर्द ज्यादा होने पर जिला महिला अस्पताल ले जाया गया. महिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एहतियात बरतते हुए महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया.
महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों को किया गया है क्वारंटाइन
महाराष्ट्र से चार दिन पहले आई प्रवासी महिला मजदूर को लखीमपुर शहर के बाहर रॉयल प्रूडेंस कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. जिले के धौरहरा तहसील के अटौव्वा गांव की रहने वाली ये महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र में मजदूरी करती है. लॉकडाउन की वजह से महिला पति मुकेश के साथ ट्रेन से चार दिन पहले महाराष्ट्र से आ गई.