लखीमपुर खीरी: जिले में लंबे अरसे के बाद बड़ी लाइन की रेल का संचालन शुरू हो गया है. रेल के दौड़ने के साथ ही राजनीति ने भी दौड़ना शुरू कर दिया है. इस बड़ी लाइन का श्रेय लेने की होड़ लगी है, तो वहीं दूसरे तरीकों से भी राजनीति की जा रही है. बुधवार को केंद्रीय राज्य रेल मंत्री सुरेश सी अंगड़ी जब बड़ी लाइन का उद्घाटन करने जिले में पहुंचे, तो वहीं एक युवा सपा नेता ने बड़ी लाइन से होने वाली समस्याओं का पुलिंदा ज्ञापन मंत्री जी को थमा दिया.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में खुशियों की ट्रेन! कोई चूम रहा था तो कोई छू-छूकर देख रहा था