लखीमपुर खीरी : जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में कल देर शाम दो लड़कियों की लाश एक बिजली के टावर से लटकी मिली थी. एक ही गांव की दोनों लड़कियों का शव मिलने से कोहराम मच गया था. लड़कियों के पिता के मुताबिक लड़कियां घर से करीब दो बजे बकरी चराने के लिए निकली थी. जब घर नहीं पहुंची तो उनको ढूढ़ा गया, लेकिन कहीं नहीं मिली.
घटनास्थल से थोड़ी दूर लड़कियों की चप्पलें मिली थी. वहीं लड़कियों को खींचने के निशान भी मिले थे. इससे पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका हुई. अब पीएम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि 12 और 13 साल की लड़कियों की गला दबाकर हत्या हुई थी. यानी कि लड़कियों को पहले गला दबाकर हत्या की गई और इसके बाद इनको टावर पर उन्हीं के दुपट्टे से बांधकर लटका दिया गया.