लखीमपुर खीरी: जिले में अंग्रेजी और देसी ठेके बंद हैं. शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब बनाई जा रही है. वहीं एसपी पूनम और डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कच्ची अवैध शराब बनाने वाले गिरोहों पर शिकंजा कस रखा है. ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. दो दिनों में दो हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब जब्त हुई है. वहीं करीब 20 हजार लीटर से ज्यादा लहन नष्ट किया गया. 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी की गई.
लखीमपुर खीरी: अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी, 50 से ज्यादा गिरफ्तार
यूपी के लखीमपुर में पुलिस कच्ची अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. दो दिनों में दो हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब जब्त हुई है. वहीं करीब 20 हजार लीटर से ज्यादा लहन नष्ट किया गया.
खीरी जिला कच्ची शराब का हब माना जाता है. गांव-गांव में कच्ची शराब की भट्टियां धधकती हैं. इन दिनों लॉकडाउन में एसपी पूनम कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन और आबकारी विभाग के साथ मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. पलिया की एसडीएम पूजा यादव, सीओ राकेश नायक के साथ खुद रात के अंधेरे में एक गांव की भट्टी पर पहुंच गईं. पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले भाग गए, पर भट्टी में शराब बनती पकड़ी गई. शराब बनाने वाले गांवों से दूर नदियों, नालों और तालाबों के किनारे शराब बनाते और पानी मे ही छिपा देते हैं.
पुलिस ने दो दिनों में अवैध शराब बनाने के मामले में 50 से ज्यादा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दो हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद की है. एसपी पूनम ने कच्ची शराब बनाने वालों को चेतावनी देते हुए सख्त कार्यवाई के संकेत दिए हैं.