लखीमपुर खीरी: पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिले में लोगों ने लॉकडाउन का बखूबी पालन कराने वाली पुलिस का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर सम्मान किया. इस खुशी में पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर दिया.
लखीमपुर खीरी: पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - पुलिसकर्मियों पर हुई पुष्प वर्षा
यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिसकर्मियों को लोगों ने फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिसकर्मी उत्साह में आकर सामाजिक दूरी बनाना भूल गए और लॉकडाउन का उल्लंघन कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन
लॉकडाउन का पालन करना भूल गए पुलिसकर्मी
नेपाल बॉर्डर के तहसील पलिया कला कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल को कस्बे के लोगों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और नारेबाजी की. पुलिस इस उत्साह में सामाजिक दूरी बनाना भूल गई और पीएम मोदी की बातों का उल्लंघन कर दिया. इस दौरान लोगों की भारी संख्या मौजूद रही.