उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: लोगों ने शव रखकर लगाया जाम, पुलिस ने बरसाईं लाठियां - प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

लखीमपुर खीरी के थाना मिताली क्षेत्र में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शनिवार को शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा.

पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर किया लाठीचार्ज.

By

Published : Sep 15, 2019, 4:10 PM IST

लखीमपुर खीरी: रविवार को पुलिसकर्मियों ने शव रखकर सड़क जाम करने और प्रदर्शन करने वालों पर जमकर लाठियां भांजी. मोहर्रम के दिन हुए विवाद में पिटाई को लेकर युवक जानी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर किया लाठीचार्ज.

युवक की मौत से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: VDO की खुदकुशी मामले ने पकड़ा तूल, कई दफ्तरों में कामकाज हुआ ठप
थाना मितौली क्षेत्र के निंबाड़ा गांव का रहने वाला जानी का गांव के ही कुछ लोगों से मोहर्रम के दिन विवाद हो गया था. विवाद ने बाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया, जिससे जानी गंभीर रूप से घायल हो गया.

समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराकर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-शीतांशु कुमार, सीओ मितौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details