लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को विशेष जांच समिति ने तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर सीन रीक्रिएट कराया. क्राइम ब्रांच दफ्तर से करीब12:00 बजे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में टीम तिकुनिया के लिए रवाना हुई. करीब 1:10 पर तिकुनिया में घटनास्थल पर पुलिस ने पूरा सीन रीक्रिएट कराया. सीन रिक्रिएशन 1 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ जो 2.47 मिनट तक चला. सबसे पहले अंकित दास के ड्राइवर को पुलिस ने गाड़ी से उतारा और उससे पूछताछ की. गाड़ियां कहां थी कैसे निकली थी और कहां पर पलटी थी. इसके बाद अंकित दास को भी गाड़ियों से निकालकर पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के साथ उनकी पूरी जांच समिति और तमाम पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
इस दौरान एसएसबी को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया था. इस दौरान पुतले और झंडे लेकर किसानों को सड़क के दोनों तरफ खड़ा किया गया था. इसके बाद पुलिस की एक जीप को थार के रूप में उसके पीछे एक फॉर्च्यूनर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी लाई गई, फिर पुतलों को टक्कर मारी गई. जिस तरह घटना वाले दिन किसानों को पीछे से थार ने टक्कर मारी थी. पुलिस ने पूरे सीन को रीक्रिएट कराया. आईपीएस सुनील सिंह के साथ फोरेंसिक टीम ने भी नाप-जोख की. इसके बाद पूरी जांच टीम अग्रवाल फिलिंग स्टेशन पर पहुंची, यहां सुबह अंकित दास ने चाय पी थी. टीम ने बनवीरपुर गांव से घटनास्थल की एक्जैक्ट दूरी भी नापी.
क्राइम सीन रिक्रिएट कराने SIT स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग कमेटी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. सबसे पहले अंकित दास के ड्राइवर को गाड़ी से निकाल मौकाए वारदात पर पूछताछ हो रही है. क्राइम ब्रांच के साथ फोरेंसिक की टीम भी है.