उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार - police exposed petrol pump robbery case

यूपी के लखीमपुर खीरी में जिला पंचायत अध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब इन बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा, 'पुलिस है गोली मार दो'.

पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jul 27, 2019, 6:41 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में एक जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एएसपी शैलेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों को सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो तमंचे, दो एलसीडी और कुछ सामान भी मिला है.

पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या है मामला-

  • मामला जिले के कस्ता स्थित पेट्रोल पंप का है.
  • एक जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष किरन सिंह के देवर के कस्ता स्थित पेट्रोल पंप पर ढाई लाख रुपये की लूट हुई थी.
  • बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे एलसीडी मानीटर भी लूट ले गए थे.
  • पुलिस काफी दिनों से इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
  • 24 जुलाई को पुलिस को पता लगा कि बड़ागांव रोड पर कुछ बदमाश आ रहे हैं.
  • पुलिस ने जब इन बदमाशों की घेराबंदी की तो पुलिस से खुद को घिरता देखकर बदमाश बोले पुलिस है गोली मार दो.
  • एसपी शैलेंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बदमाशों के पास से दो तमंचे और लूटी गई दो एलसीडी बरामद की है.

बदमाशों में से एक का भाई इसी पेट्रोल पंप पर काम करता था, जिसकी सुराग पर ही यह वारदात हुई है. सीतापुर जिले में दो बदमाश पकड़े गए थे. इसके बाद खीरी पुलिस बराबर सीतापुर पुलिस के संपर्क में थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों लुटेरों को पुलिस जेल भेज रही.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details