लखीमपुर खीरी:जिले में एक सिरफिरे युवक ने महिला की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया था. ये सनसनीखेज खुलासा जिले की एसपी पूनम ने जानकारी देते हुए किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी गूंगा-बहरा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात 11 अक्टूबर की है.
खीरी जिले के हैदराबाद कोतवाली इलाके के एक गांव में 11 अक्टूबर को एक महिला की लाश आपत्तिजनक अवस्था में मिली थी. गन्ने के खेत में मिले शव से गांव में हड़कम्प मच गया था. पुलिस पड़ताल में बताया गया था कि महिला पास की पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर आ रही थी, तभी गंगाराम नाम मे मूक बधिर युवक की नजर अकेली जा रही महिला पर पड़ी. गंगाराम ने महिला को जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के विरोध जताने पर वहशी गंगाराम ने महिला की साड़ी से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें-टेरर फंडिंग से जुड़े चार युवकों को एटीएस ने लखीमपुर खीरी से किया गिरफ्तार