लखीमपुर खीरी: जिले के क्राइस्ट चर्च में 3 साल पहले हुए बमों से हमले के मामले में पुलिस ने आधा अधूरा खुलासा कर दिया है. वारदात का मकसद भी साफ नहीं. खीरी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. चर्च के पारदी का कहना है कि वो पूरी तरह से इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं.
लखीमपुर खीरी: क्राइस्ट चर्च पर बमों से हमला मामले में तीन साल बाद खुलासा - लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी पुलिस ने क्राइस्ट चर्च मामले में तीन साल बाद खुलासा किया है. तीन साल पहले हुए चर्च में बम धमाके के मामले में खीरी पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. चर्च के पारदी का कहना है कि वो पूरी तरह से इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं.
तीन साल बाद पुलिस ने किया खुलासा
एसपी पूनम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया, कि 17 सितंबर 2016 को कपूरथला स्थित क्राइस्टचर्च पर बमों से हमले के मामले में दो अभियुक्तों को, रामलाल पुत्र राम अवतार, सिसैया कला थाना धौरहरा और सज्जन अली पुत्र मासूम निवासी हसनपुर थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से एक एक तमंचा भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इन दोनों ने किसी कमरुद्दीन निवासी बहराइच और जामिन के कहने पर चर्च पर विस्फोटक से हमला किया था. कमरुद्दीन और जामिन अभी फरार हैं. इनकी तलाश में एटीएस को भी लगाया गया है.