उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया 2 हजार का चालान, गुस्से में युवक ने चौराहे पर बाइक में लगा दी आग - चालान से नाराज युवक ने लगाई बाइक में आग

लखीमपुर खीरी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां 2 हजार रुपये का चालान होने पर एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 8:31 PM IST

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस से तंग आकर एक युवक ने अपनी बाइक में बीच चौराहे पर आग लगा दी. इस दौरान बाइक धू-धू कर जलने लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस वालों ने किसी तरह बाइक में लगी आग बुझाकर युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो

बता दें कि मंगलवार को राजापुर चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी. तभी वहां से राजापुर निवासी भूपेंद्र वर्मा बाइक से निकला. पुलिस के मुताबिक बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रहा था और बाइक पर तीन लोग बैठे थे. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने दो हजार रुपये का चालान किया. भूपेंद्र पहले से ही परेशान था.

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज भूपेंद्र ने राजापुर चौराहे पर ही अपनी बाइक को आग लगा दी. इस दौरान बाइक धू-धू कर जलने लगी. पुलिस ने किसी तरह बाइक में लगी आग को बुझाया. इस घटना के बाद पुलिस ने भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जानी दुश्मन बना सांप...14 दिनों में 6 बार युवक को डसा, आखिर क्या है राज?

बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे भूपेंद्र की चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस से कहासुनी हो गई थी. ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग समेत के आरोप में उसका 2,000 रुपये का चालान कर दिया. इस पर भूपेंद्र आग बबूला हो गया और गुस्से में उसने अपनी गाड़ी में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें-प्राइमरी स्कूल में घुसा मगरमच्छ, VIDEO देखिये फिर जानिए क्या हुआ

Last Updated : Sep 20, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details