उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने मलिन बस्ती के बच्चों संग मनाई होली, ये दिए गिफ्ट - lakhimpur kheri Poor family

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ होली मनाई. निघासन इंस्पेक्टर ने मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को पिचकारी दी. वहीं, मँझगई में तैनात चौकी इंचार्ज ने एक गरीब परिवार को कपड़े और मिठाई गिफ्ट की.

बच्चों संग मनाई होली
बच्चों संग मनाई होली

By

Published : Mar 29, 2021, 8:31 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में होली के दिन पुलिसकर्मियों ने ऐसी मानवता की मिसाल पेश की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. निघासन में तैनात इंस्पेक्टर ने मलिन बस्ती में पहुंच कर बच्चों को पिचकारियां बांटी. दूसरी तरफ मँझगई में तैनात चौकी इंचार्ज ने एक परिवार को होली के अवसर पर मिठाई और कपड़े भेजे.

इंस्पेक्टर ने बच्चों को बांटी पिचकारी

निघासन में तैनात इंस्पेक्टर डीके सिंह होली पर मलिन बस्ती पहुंच गए. इंस्पेक्टर ने मलिन बस्ती के बच्चों को बुलाया. बच्चों को अपनी जीप से निकालकर पिचकारियां भेंट कीं. इंस्पेक्टर ने बच्चों और गरीब महिलाओं से होली की खुशियां साझा की. इंस्पेक्टर डीके सिंह का कहना है कि त्योहार भेदभाव मिटाने और खुशियां बांटने के लिए ही होते हैं. होली की सार्थकता तभी है जब सब मिलकर खुशियां मनाएं.

इसे भी पढे़ं:लेखपाल बन लखीमपुर की महिलाओं ने बदली जिंदगी, अब खेतों में जाकर कर रही पैमाइश

चौकी इंचार्ज ने भेजी मिठाई और कपड़े

जिले में पुलिस की एक और अच्छी तस्वीर होली पर देखने को मिली. मँझगई में तैनात चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने एक परिवार को मिठाई और कपड़े भेजे. दरअसल, सिकंदराबाद में पिछले साल करंट लगने से परिवार के मुखिया की मौत के बाद चौकी इंचार्ज ने इस परिवार के साथ होली की खुशियां साझा की. मँझगई चौकी सिकंदराबाद गांव से करीब 100 किलोमीटर दूर है. चौकी इंचार्जहनुमंत लाल तिवारी पिछले साल सिकंदराबाद चौकी में तैनात थे. इसी साल परिवार के मुखिया की करंट लगने से मौत हो गई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चौकी इंचार्ज ने परिवार के साथ खुशियां साझा कीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details