लखीमपुर खीरी: हैदराबाद क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन घायलों को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसा हैदराबाद पुलिस कर्मियों के ट्राली बैक कराने की वजह से हुआ है.
हादसा थाना हैदराबाद क्षेत्र में खीरी ब्रांच नहर पटरी पर मंगलवार की रात हुआ. भंडारे से लौट रही ट्राली ट्रैक्टर पलट जाने से एक महिला और बालिका की मौत हो गई. जबकि 23 लोग घायल हैं. इनमें से दस घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर लोनिपुरवा से महेंद्र कुमार ट्राली-ट्रैक्टर लेकर मैलानी थाना क्षेत्र में मढहा बाबा नामक स्थान पर भंडारे में हिस्सा लेने गए थे. ट्रॉली में सवार होकर गांव की महिलाएं और बच्चे भंडारा भी प्रसाद लेने गए थे. रात को सभी लोग वापसी कर रहे थे. जब वे हैदराबाद थाना क्षेत्र में खीरी ब्रांच नहर पर खोखाय और सहुआपुर पहुंचे तभी सामने से हैदराबाद पुलिस की गाड़ी आ गयी.