उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर बर्बरता से युवक की पिटाई का आरोप, एसपी ने कहा- मामले की हो रही जांच - लखीमपुर खीरी पुलिस ने कि युवक की जमकर पिटाई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक युवक को उसकी पत्नि की शिकायत के बाद पुलिस वालों ने लाठी-डंडों से जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

etv bharat
पूनम, एसपी.

By

Published : Dec 6, 2019, 3:55 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला का आरोप है कि पति-पत्नी की लड़ाई के बाद में पत्नी की शिकायत पर तीन सिपाहियों ने युवक को चौकी पर लाकर बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा है. पिटाई से युवक की हालत गंभीर हो गई है. युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

पत्नि की शिकायत पर पुलिस ने पति को जमकर पीटा.

पुलिस ने की युवक की जमकर पिटाई

  • मामला लखीमपुर खीरी के संपूर्णनगर थाने के परसपुर पुलिस चौकी का है.
  • पीड़ित के अनुसार, चेतराम और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
  • कहासुनी की शिकायत पत्नी ने पुलिस से की. उसके बाद चौकी पर तैनात सिपाही अजय यादव और दो सिपाही चेतराम को पकड़कर पुलिस चौकी ले गए.
  • चेतराम के परिजनों ने आरोप लगाया पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों ने चेतराम को पेड़ से बांध कर चेतराम को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा.
  • पिटाई के दौरान चेतराम की हालत जब खराब हो गई तो पुलिसकर्मियों ने उसे चौकी से बाहर रोड पर फेंक दिया.
  • इसकी सूचना चेतराम के पुत्र को लगी. वह अपने पिता को पुलिस चौकी से उठाकर घर ले आया.
  • घर लाने के बाद उसकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई.
  • इसके बाद परिजन चेतराम को पलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बलियाः ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को मिल रहा छह करोड़ का पुरस्कार

पति -पत्नी में आपसी विवाद की सूचना थी. अब पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि वास्तविकता क्या है.
-पूनम, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details