लखीमपुर खीरी: कहते हैं कि जर, जोरू और जमीन किसी भी लड़ाई का कारण बन सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ खीरी जिले में. यहां जमीन के विवाद में बाबा छोटे ब्रम्हाचारी नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया. महंत जगप्रताप यादव ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बाबा छोटे ब्रम्हाचारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया है. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखीमपुर खीरी: जमीनी विवाद में बाबा का महन्त ने किया था अपहरण, 5 गिरफ्तार - baba freed from kidnappers
यूपी के लखीमपुर खीरी से अपह्त बाबा छोटे ब्रम्हाचारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके अलावा वारदात को अंजाम देने वाले महंत जगप्रताप यादव को उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तमंचे के बल बल पर किया था अपहरण
मामला धौरहरा कोतवाली इलाके का है. यहां 24 जनवरी को बाबा छोटे ब्रम्हाचारी को मोटरसाइकिल से टक्कर मारते हुए तमंचे के बल पर कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया था. वहीं एसपी पूनम ने क्राइम ब्रांच और धौरहरा कोतवाली पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगाया था.
एसपी पूनम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बाबा छोटे ब्रह्मचारी ने कुछ जमीन महंत जग प्रताप यादव से खरीदी थी, जिसका पैसा बाबा छोटे ब्रह्मचारी नहीं दे रहा था. इसी रंजिश में जग प्रताप यादव ने अपने साथी मुबारक, नफीस, नौशाद और इमरान के साथ मिलकर 24 जनवरी को बाबा छोटे ब्रह्मचारी का अपहरण कर लिया था. इसके बाद इन लोगों ने बाबा के एटीएम से पैसे निकाले और जबरन एक चेक भी साइन करवाया.
धौरहरा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एटीएम और साइन कराए गए चेक सहित दो लाख 11 हजार की नकदी भी बरामद की गई है.