लखीमपुर खीरी:जिले में पुलिस कस्टडी से भागे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल रविवार को पुलिसकर्मी आरोपी को जिला मुख्यालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की सक्रियता से तलाश शुरू कर दी थी.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्र के हीरालाल को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक हीरालाल पर गांव की ही एक नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है. रविवार को पुलिसकर्मी हीरालाल को बाइक से जिला मुख्यालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिसकर्मी बाइक में पेट्रोल भराने के लिए रुके. इसी दौरान हीरालाल पुलिस को चकमा को देकर खेतों में घुसकर फरार हो गया.