उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी

लखीमपुर खीरी में 25 हजार के इनामी अपराधी युसूफ बंजारा को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान युसूफ बंजारा के पैर में गोली लगी. जिससे वो घायल हो गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी

By

Published : Jun 13, 2021, 11:31 AM IST

लखीमपुरखीरीःजिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोच लिया है. पुलिस और युसूफ बंजारा के बीच पहले मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली से युसूफ घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी विजय ढुल ने बताया कि शातिर बदमाश युसूफ बंजारा मोहम्मदी इलाके में मौजूद था. इस बात की जानकारी के बाद हैदराबाद और मोहम्मदी थाना पुलिस ने रात के आखिरी पहर ऑपरेशन बंजारा शुरू किया. अपराधी युसूफ बंजारा को कठिना नदी के पुल पर घेर लिया गया. पुलिस ने उससे सरेंडर होने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली बंजारा के पैर में जा लगी. उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके कब्जे से एक तमंचा एक खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जख्मी हालत में अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि बंजारा पर कई थानों में लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-चाणक्यपुरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details