लखीमपुर खीरीः जिला प्रशासन ने बच्चा चोरी की अफवाहों के विरुद्ध अपनी कमर कस ली है. हर तरीके से प्रशासन इनसे निपटने का प्रयास कर रहा है. पुलिस के मुखिया सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरीः बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान - सदर कोतवाली क्षेत्र
पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों से बच्चा चोरी गैंग की अफवाहों से लोगों में खौफ है. यह अफवाहें जाने अनजाने हादसों को जन्म दे रही हैं. प्रदेश के कई हिस्सों से इन अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी प्रकाश में आई हैं.
पर्चा बांटते पुलिस कर्मी.
पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश-
- पुलिस अधीक्षक पूनम ने बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया.
- पुलिस अधीक्षक ने अफवाहों का सोशल मीडिया पर सतर्कता के साथ निगरानी रखने के निर्देश दिए.
- पुलिस अधीक्षक ने सभी से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों को ना फैलाने की अपील की.
- अधीक्षक ने अप्रमाणिक और भ्रामक खबरें वायरल करने पर कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए.
- पुलिस विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र में पोस्टर चिपकाए गए.
- कोई भी व्यक्ति वार्निंग से छूट ना जाए इसलिए बाकायदा चौपाल लगाई और अपनी गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट भी किया गया.
इसे भी पढ़ें-आज़मगढ़: स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे बंद पड़े शौचालय