लखीमपुर खीरी:जिला के कोतवाली पसगवां क्षेत्र से अपहृत की गई 18 वर्षीय युवती का शव तीसरे दिन रविवार शाम गन्ने के खेत में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अब युवती का बिसरा सुरक्षित कर स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजने की बात कही जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. युवती के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी.
लखीमपुर खीरी: PM रिपोर्ट से भी नहीं खुला लड़की की मौत का राज़, जानें अब क्या होगा आगे - लखीमपुर खीरी पसगवां
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार शाम को गन्ने के खेत में एक युवती का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अपहरण के तीसरे दिन लड़की का शव बरामद हुआ था.
क्या है मामला
जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीया एक युवती शुक्रवार की शाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन तीन दिनों तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस और परिजन गांव के आस-पास खेतों में युवती की तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान रविवार की शाम युवती का शव एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. शव के पास ही उसका दुपट्टा और चप्पल पड़े हुए थे. युवती के गर्दन पर चोट और रगड़ के निशान भी पाए गए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के शव को परिजनों के साथ उसके गांव भेज दिया गया. वहीं गांव की स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं गांव में राजनैतिक पार्टियों का भी जमावड़ा लगा हुआ है. सपा, बसपा के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गांव में मौजूद हैं. अभी युवती का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.