उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: गांव के प्रधानों को पीएम की पाती, जल संरक्षण पर दिया जोर - मोदी का पत्र

पूरा देश जल संकट से जूझ रहा है. इसके चलते पीएम मोदी ने प्रधानों को पत्र लिखा है. हर ब्लॉक के प्रधानों से अपील की गई है कि वह बारिश के मौसम में पानी का संचय करे ताकि लोग पानी की समस्याओं से राहत पा सकें.

जल संचय को लेकर पीएम मोदी ने प्रधानों को भेजा पत्र

By

Published : Jun 21, 2019, 10:22 PM IST

लखीमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के प्रधानों को एक पत्र भेजा है. पत्र में यह लिखा है कि बारिश का मौसम शुरू होने के पहले आइए हम कुछ काम कर लें. सरपंच जी गांव वालों के साथ पोखर तालाब खोद लें. खेतों की मेड़बन्दी कर लें. इससे वर्षा जल का संचय हो सकेगा. ये पत्र देश भर के प्रधान, गांव वालों को बुलाकर पढ़कर सुनाएंगे. उनसे पानी बचाने की अपील करेंगे. गांव वालों के साथ मिलकर कोई पोखर, तालाब या झील को दुरुस्त करेंगे.

जल संचय को लेकर पीएम मोदी ने प्रधानों को भेजा पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अब स्वच्छता अभियान के साथ ही जल बचाने की मुहिम को भी देशभर में शुरू करने का आगाज किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसीलिए एक साथ देशभर के सरपंचों को पत्र भेजकर प्रधानों से बारिश के जल संचयन की योजना बनाने की अपील की है.

पीएम की पाती में क्या है लिखा-

  • बारिश के शुरू होने से पहले हमें बारिश का पानी बचाने के उपाय करने हैं.
  • हम खेतों की मेड़बन्दी करें, नदियों और धाराओं के चेकडैम बनाएं.
  • तालाबों की सफाई और खुदाई करें. पेड़ लगाएं.
  • बड़ी संख्या में जलाशयों का निर्माण करें.
  • अपने खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में संचय करना है.
  • पानी संचय करने से गांव की पैदावार बढ़ेगी. बचाए गये पानी का हम कई जगहों पर उपयोग कर सकेंगे.
  • इस पत्र को पढ़कर हर गांव वालों को सुनाएं जिससे लोग वर्षा जल संचयन में आगे आएं.
  • एक-एक बूंद बचाकर हम अपने परिवेश को परिष्कृत कर सकते हैं.
  • आइए मिलकर नामुमकिन को मुमकिन बनाएं, नए भारत के निर्माण में सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details