उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पालतू कुत्ते के हमले से महिला की मौत - लखीमपुर खिरी में कुत्ते का हमला

मामला लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनियां के कोल्हौरी गांव का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. कुत्ते के नोंच डालने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पालतू कुत्ते के हमले से महिला की मौत
पालतू कुत्ते के हमले से महिला की मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 6:00 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के तिकुनियां कोतवाली के कोल्हौरी गांव में एक पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. कुत्ते ने महिला पर हमला करके गंभीर रूप नोंच डाला. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर पाकर लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह था पूरा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हौरी गांव की मायादेवी (60 साल) पत्नी भिखारीलाल लोगों के घरेलू काम करती थीं. गुरुवार शाम करीब चार बजे वह कई घरों में काम करने के बाद गांव के ही जयमल सिंह के घर जा रही थीं. वे पहले जयमल सिंह के घर काम करती थीं, लेकिन बाद में काम छोड़ दिया था. जयमल के घर के बाहर अहाते में बंधे कुत्ते ने पास से निकली मायादेवी पर हमला करके बुरी तरह नोंच डाल. गंभीर रूप से जख्मी मायादेवी की मौके पर ही मौत हो गई. मायादेवी का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

कोतवाल राजकुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के परिवार से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details