लखीमपुर खीरी: सोमवार दोपहर भीरा कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह और बिजुआ चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह अपने लाव लश्कर के साथ लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले. उनकी टीम जैसे ही गुलरिया गांव पहुंची, गांव वालों ने सड़क के किनारे खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस कोतवाल और साथी पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.
लखीमपुर खीरी: लोगों ने फूल बरसाकर पुलिसकर्मियों का किया स्वागत
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए. भीरा इलाके के गुलरिया गांव में सोमवार को जब पुलिस कर्मियों की टीम लॉकडाउन का पालन कराने को निकली तो गुलरिया के युवाओं ने कोरोना योद्धा बन देश और मानवता की सेवा में लगे पुलिस वालों का जोरदार स्वागत किया.
पुलिस वालों का किया गया स्वागत
गुलरिया के रहने वाले डॉक्टर नसीम खान कहते हैं कि पुलिस भी इस महामारी के वक्त में डॉक्टरों से कम रोल नहीं अदा कर रही. जान की बाजी लगा शांति व्यवस्था बनाने और लॉकडाउन का पालन कराने में उसकी बड़ी भूमिका है.