उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जितिन ज्वाइंन बीजेपी: धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस फैसले से उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र धौरहरा में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जितिन का बीजेपी में जाने का फैसला बिल्कुल सही है. अब वे फिर से सांसद बनेंगे और उनके इलाके का विकास करेंगे.

धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल.
धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल.

By

Published : Jun 9, 2021, 3:48 PM IST

लखीमपुर खीरी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल है. जितिन प्रसाद को चाहने वाले लोग उनके बीजेपी में जाने के फैसले से खुश हैं. वहीं, कुछ लोग उनके बीजेपी ज्वाइन करने के फैसले को देर से उठाया कदम मान रहे हैं.

जानकारी देते ग्रामीण.

'जितिन का फैसला सही'
ढखिया गांव के रहनेवाले रामकुमार पाण्डेय कहते हैं कि उनके नेता जितिन ने इलाके की तस्वीर बदली है. अब वे बीजेपी में आ गए हैं तो ये अच्छा कदम है. ग्रामीण ज्ञानेंद्र शुक्ला कहते है कि जितिन प्रसाद जमीनी नेता है. उनको बहुत पहले ही बीजेपी में आ जाना चाहिए था. वो आज भी सांसद होते. ग्रामीण बीडी यादव कहते हैं कि जितिन का फैसला ठीक है. वो हमारे नेता है. उनका हम समर्थन करेंगे. ये बिल्कुल ठीक कदम है. अब जितिन फिर हमारे सांसद होंगे.

बता दें, जितिन प्रसाद अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र धौरहरा में काफी लोकप्रिय हैं. 2005 और 2009 में धौरहरा लोक सभा क्षेत्र से केंद्र में मंत्री भी बने. अपने संसदीय क्षेत्र धौरहरा में उन्होंने सड़कों का जाल बिछवाया. लोगों में गैस कनेक्शन भी बंटवाए. स्टील फैक्ट्री के शिलान्यास के बाद से उनकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस लगी थी. क्योंकि स्टील फैक्ट्री बन नहीं पाई थी. इस्पात मंत्री रहते हुए उन्होंने बेहजम में स्टील फैक्ट्री का शिलान्यास किया. जिसकी जमीन आज भी खाली पड़ी हुई है.

इसे भी पढे़ं-हमने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, इसलिए कमजोर हुई कांग्रेस: जितिन प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details