लखीमपुर खीरी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल है. जितिन प्रसाद को चाहने वाले लोग उनके बीजेपी में जाने के फैसले से खुश हैं. वहीं, कुछ लोग उनके बीजेपी ज्वाइन करने के फैसले को देर से उठाया कदम मान रहे हैं.
'जितिन का फैसला सही'
ढखिया गांव के रहनेवाले रामकुमार पाण्डेय कहते हैं कि उनके नेता जितिन ने इलाके की तस्वीर बदली है. अब वे बीजेपी में आ गए हैं तो ये अच्छा कदम है. ग्रामीण ज्ञानेंद्र शुक्ला कहते है कि जितिन प्रसाद जमीनी नेता है. उनको बहुत पहले ही बीजेपी में आ जाना चाहिए था. वो आज भी सांसद होते. ग्रामीण बीडी यादव कहते हैं कि जितिन का फैसला ठीक है. वो हमारे नेता है. उनका हम समर्थन करेंगे. ये बिल्कुल ठीक कदम है. अब जितिन फिर हमारे सांसद होंगे.