लखीमपुर:जिले मेंप्रयास संस्था के फाउंडर आनन्द अग्निहोत्री समेत तमाम युवा सांड के मुंह से डब्बे को निकालने के लिए आगे बढ़े. शहर के पंजाबी कालोनी के ऋषि आश्रम में सांड को बल्लियों के सहारे घेरा गया, दो तरफ से फिर रस्सी सांड़ के गले में फंसाई गई और सांड के मुंह से डिब्बा निकालने का प्रयास शुरू हुआ.
लखीमपुर: सांड के मुंह में फंसा प्लास्टिक डिब्बा, लोगों ने बड़ी मुश्किल से निकाला - लखीमपुर की खबर
शहर में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला, जब एक सांड के मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंस जाने से वह बेचैन हो गया. यह दृश्य जब लोगों ने देखा तो सांड को बचाने की मुहिम में जुट गए.
लोगों ने बचाई सांड़ की जान
पशु प्रेमियों ने बचाई सांड की जान-
- शहर में एक सांड के मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंस गया.
- डब्बे की वजह से सांड कुछ नहीं खा पा रहा था.
- परेशान सांड को शहर के कुछ नेकदिल लोगों ने देखा तो उसके मुंह से डिब्बा निकालने का प्रयास शुरू हुआ.
- सांड का सीढ़ी में मुंह फंसाकर किसी तरह से डिब्बा निकाला गया.
सांड और छुट्टा गायें इन दिनों पूरे प्रदेश भर में सड़कों, खेतों, गांवों और शहरों में घूम रही हैं. सैकड़ों लोगों की मौत इन छुट्टा जानवरों के हमलों में हो चुकी है. शहर में गाय, सांड आए दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. योगी सरकार ने गौशालाएं बनाई तो हैं, पर ये गौशालाएं छुट्टा जानवरों को रख पाने में असमर्थ दिख रही हैं.