लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को ब्रॉड गेज रेल का उद्घाटन हुआ तो लोगों की भावनाएं भी देखने वाली थी. तीन साल बाद रेल को देखकर कुछ लोग इसे छू रहे थे तो कुछ लोग चूम रहे थे. रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर गांव से अखलाक रेल देखने आए थे. उनके गांव के कुछ लोगों को रेल के उद्घाटन की खबर मिली थी. खुशी इतनी थी कि मन में नहीं समा रही थी. ट्रेन पर चढ़ने से पहले अखलाख ने ट्रेन को चूमा और फिर कलमा पढ़ने लगे. कलमा पढ़ कर अखलाख ट्रेन के अंदर घुसे.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: मंत्री ने दबाया बटन और चल पड़ी 'उम्मीदों की रेल'
जिले के लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती. ट्रेन को देखने के लिए आंखें तरस गई थी.
-अखलाख, यात्री
साल 2016 में बंद कर दी गई थी ट्रेन
साल 2016 में ब्रॉड गेज के काम के चलते लखनऊ-बरेली रेल प्रखंड पर ट्रेन बंद कर दी गई. तीन साल में ब्रॉड गेज का काम लखीमपुर तक पूरा हो गया. स्टेशन बन गया. रेल लाइन बिछ गई. रेल के उद्घाटन की खबर पर शहर की प्रियंका अवस्थी भी परिवार समेत ट्रेन को देखने के लिए पहुंची.