उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में खुशियों की ट्रेन! कोई चूम रहा था तो कोई छू-छूकर देख रहा था - लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में तीन साल बाद लोगों को ट्रेन देखने को मिली. आजादी के 70 साल बाद जिले में ब्रॉड गेज रेल का उद्घाटन हुआ. लोगों की खुशी देखते ही बनती थी. कोई कलमा पढ़ रहा था तो कोई ट्रेन को चूम रहा था. लोग ट्रेन देखने को लेकर काफी उत्साहित थे.

लखीमपुर खीरी में ट्रेन चढ़ने से पहले कलमा पढ़ते अखलाख..

By

Published : Aug 28, 2019, 9:48 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को ब्रॉड गेज रेल का उद्घाटन हुआ तो लोगों की भावनाएं भी देखने वाली थी. तीन साल बाद रेल को देखकर कुछ लोग इसे छू रहे थे तो कुछ लोग चूम रहे थे. रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर गांव से अखलाक रेल देखने आए थे. उनके गांव के कुछ लोगों को रेल के उद्घाटन की खबर मिली थी. खुशी इतनी थी कि मन में नहीं समा रही थी. ट्रेन पर चढ़ने से पहले अखलाख ने ट्रेन को चूमा और फिर कलमा पढ़ने लगे. कलमा पढ़ कर अखलाख ट्रेन के अंदर घुसे.

लखीमपुर खीरी में ट्रेन देखने को लेकर लोगों में भारी उत्साह.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: मंत्री ने दबाया बटन और चल पड़ी 'उम्मीदों की रेल'

जिले के लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती. ट्रेन को देखने के लिए आंखें तरस गई थी.
-अखलाख, यात्री

साल 2016 में बंद कर दी गई थी ट्रेन
साल 2016 में ब्रॉड गेज के काम के चलते लखनऊ-बरेली रेल प्रखंड पर ट्रेन बंद कर दी गई. तीन साल में ब्रॉड गेज का काम लखीमपुर तक पूरा हो गया. स्टेशन बन गया. रेल लाइन बिछ गई. रेल के उद्घाटन की खबर पर शहर की प्रियंका अवस्थी भी परिवार समेत ट्रेन को देखने के लिए पहुंची.

समझ में नहीं आ रहा कि खुशी कैसे बयां करें. अभी तो लखनऊ तक ही शुरुआत हुई है. दिल्ली और बड़े शहर भी जुड़ जाएं तो ये खुशी और बढ़ जाए.
-प्रियंका अवस्थी, स्थानीय

ट्रेन को देखने हजारों का हुजूम स्टेशन पर उमड़ा था. युवाओं में सेल्फी का क्रेज था तो कुछ फेसबुक लाइव से अपने नाते-रिश्तेदारों को ट्रेन के चलने की खुशी बांट रहे थे.

ट्रेन हम स्टूडेंट्स के लिए तो लाइफ लाइन है. अब डेढ़ सौ की जगह 50 रुपये में लखनऊ पहुंच जाएंगे.
-मयंक तिवारी, स्थानीय

खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि 70 साल बाद जिले को ब्रॉड गेज की रेल मिली है. जल्द ही जिले में हेरिटेज रेल भी चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details