लखीमपुर खीरी: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में जिले में बाजार बंद रहे. लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी और मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीएए को काला कानून बताया. सीजेआई को सम्बोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को दिया गया.
लोगों ने किया प्रदर्शन
जिले में शुक्रवार को नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों ने प्रदर्शन का एलान किया था. खपरैल बाजार समेत तमाम बाजारों में लोगों ने सीएए के विरोध में दुकानों को बंद रखा, वहीं खपरैल बाजार में सन्नाटा रहा. जुमे की नमाज के बाद लोगों ने मस्जिदों के बाहर निकल कर सीएए के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.