उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: CAA के विरोध में बंद रही दुकानें, मस्जिद के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन - people protested in lakhimpur kheri

CAA के विरोध में लखीमपुर खीरी में भी लोगों ने अपना दुकान बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि CAA के लागू होने से आर्टिकल 14 और 15 का वॉयलेशन हो रहा है.

etv bharat
दुकान बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 4:40 AM IST

लखीमपुर खीरी: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में जिले में बाजार बंद रहे. लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी और मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीएए को काला कानून बताया. सीजेआई को सम्बोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को दिया गया.

दुकान बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन.

लोगों ने किया प्रदर्शन
जिले में शुक्रवार को नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों ने प्रदर्शन का एलान किया था. खपरैल बाजार समेत तमाम बाजारों में लोगों ने सीएए के विरोध में दुकानों को बंद रखा, वहीं खपरैल बाजार में सन्नाटा रहा. जुमे की नमाज के बाद लोगों ने मस्जिदों के बाहर निकल कर सीएए के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः आंदोलित लेखपालों ने शुरू किया ट्विटर वार, 18 लेखपाल सस्पेंड

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के एलान को लेकर प्रशासन दिनभर मुस्तैद रहा. नागरिक संशोधन कानून को लोगों ने संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे आर्टिकल 14 और 15 का वॉयलेशन हो रहा है. प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीजेआई को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह को सौंपा.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर: बिजनौर कोर्ट कांड के बाद खीरी पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details