लखीमपुर खीरी: डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के लिए लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी की है. इसमें लॉकडाउन के उल्लंघन और मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों से अभद्रता या हिंसा पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में लॉकडाउन के दौरान अब बाइक पर सिर्फ एक और कार में तीन लोग ही सवार हो सकेंगे. बाइक चलाने वाले के अलावा कोई भी बाइक पर नहीं बैठेगा. वहीं कार पर ड्राइवर समेत तीन लोग यात्रा कर सकेंगे.
लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला जाएगा जुर्माना - violation of lockdown in lakhimpur kheri
लखीमपुर खीरी में लॉकडाउन की गाइडलाइंस में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कुछ परिवर्तन किए हैं. इसके अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक पर सिर्फ चालक ही बैठेगा. कार पर ड्राइवर समेत तीन लोग सवारी कर सकते हैं. बाइक के पीछे कोई बैठा तो बाइक चालक को पहली बार दो सौ, दूसरी बार पांच सौ, तीसरी बार एक हजार रुपये और चौथी बार नियम तोड़ा तो चालक का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा. लॉकडाउन तोड़ने वालों पर भी पहली, दूसरी और तीसरी बार क्रमश दो सौ, पांच सौ, एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा.
इसके बाद भी कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उससे एक हजार जुर्माना वसूलने के साथ अन्य कार्रवाई होगी. घरों से बाहर निकलने पर भी कार्रवाई करने का प्रवधान बनाया गया है. साथ ही अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया नहीं पाया गया तो उससे भी जुर्माना वसूला जाएगा. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन में मास्क लगाने के साथ अन्य नियमों का भी पालन करना होगा.