उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुछ ही देर में लखीमपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित - लखीमपुर खीरी

जिले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत को तैयार खड़े हैं. अखिलेश यादव यहां गठबंधन प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

स्वागत को तैयार हैं कार्यकर्ता

By

Published : Apr 22, 2019, 11:09 AM IST


लखीमपुर खीरी :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत को कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. अब से कुछ ही देर बाद अखिलेश यादव यहां पहुंचने वाले हैं. जिले के जीआईसी ग्राउंड पर वह गठबंधन प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

स्वागत को तैयार हैं कार्यकर्ता

क्या-क्या हैं तैयारियां

  • अखिलेश यादव की सभा के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
  • कार्यकर्ता भी समय से पहले यहां पहुंचने लगे हैं.
  • जीआईसी ग्राउंड में लाल टोपी, नीले और लाल झंडों के साथ पंडाल सज चुका है.
  • कार्यकर्ता भी अपने नेता के आगमन को लेकर पूरे जोश में हैं.
  • उमस भरी गर्मी के बीच 11 बजे के बाद अखिलेश यादव के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया है.


11 बजे के बाद अखिलेश यादव यहां पहुंचेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से जोश में हैं. सोशल मीडिया से लेकर फेसबुक लाइव स्ट्रीम पर भी तमाम लोग और कार्यकर्ता यहां की तैयारियों को शेयर कर रहे हैं. जनती असल में सपा-बसपा का नहीं बल्कि भाजपा का साथ छोड़ चुकी है.
- रवि प्रकाश वर्मा, सपा राष्ट्रीय महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details