लखीमपुर खीरीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में निकाय चुनाव में अब तीसरा इंजन आप लगवा दीजिए. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने हर मुसीबत में लोगों का साथ दिया है. योगी आदित्यनाथ का भाषण मौसम के बिगड़े मिजाज की वजह से बहुत छोटा रहा. जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ मंच से उतरे पंडाल ही तेज आंधी में उखड़ गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखीमपुर के विकास का खाका तैयार कर लिया गया है. इको टूरिज्म और गोला कॉरिडोर से जिले के पर्यटन और विकास को नए पंख लगेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13 मिनट भाषण दिया पर मौसम का मिजाज बिगड़ गया. इधर योगी आदित्यनाथ जीआईसी ग्राउंड पर जोश में आ रहे थे, उधर आसमान में बादल और बिजली कड़कने लगी. तेरह मिनट के भाषण में योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास से लेकर नैमिषारण्य और गोला को जोड़कर टूरिज्म बढ़ाने की बात कही. कहा कि अब बारी जनता की है डबल इंजन की सरकार को अब आप तीसरा इंजन लगवा दीजिए और भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.