लखीमपुर खीरी: जिले में पंचायत चुनाव का प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए पीपीई किट पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. प्रत्याशी ने कहा कि वह देश के उन बड़े नेताओं की तरह नहीं हैं, जो लोगों को कोरोना से बचने की नसीहत तो देते हैं, लेकिन मंच पर खुद बिना मास्क लगाए नजर आते हैं. कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी हम सबकी है.
'देश के जिम्मेदार नागरिक हैं दीपक पंडित'
लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन है. दीपक पंडित ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन बिजुआ इलाके से जिला पंचायत सदस्य के लिए किया है. दीपक पंडित ने कहा कि वह पीपीई किट पहनकर इसलिए आए हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. वह उन नेताओं की तरह नहीं हैं, जो खुद बड़ी-बड़ी रैलियां करते हैं, मास्क नहीं लगाते हैं और जनता को कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं.