उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, जानें कहां का है मामला

यूपी के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को एक प्रत्याशी पीपीई किट पहनकर नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गया. प्रत्याशी का कहना है कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं, इसलिए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट पहनी है.

नामांकन कराने पहुंचा ये प्रत्याशी
नामांकन कराने पहुंचा ये प्रत्याशी

By

Published : Apr 9, 2021, 12:32 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पंचायत चुनाव का प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए पीपीई किट पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. प्रत्याशी ने कहा कि वह देश के उन बड़े नेताओं की तरह नहीं हैं, जो लोगों को कोरोना से बचने की नसीहत तो देते हैं, लेकिन मंच पर खुद बिना मास्क लगाए नजर आते हैं. कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी हम सबकी है.

प्रत्याशी से बातचीत.

'देश के जिम्मेदार नागरिक हैं दीपक पंडित'
लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन है. दीपक पंडित ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन बिजुआ इलाके से जिला पंचायत सदस्य के लिए किया है. दीपक पंडित ने कहा कि वह पीपीई किट पहनकर इसलिए आए हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. वह उन नेताओं की तरह नहीं हैं, जो खुद बड़ी-बड़ी रैलियां करते हैं, मास्क नहीं लगाते हैं और जनता को कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं.

इसे भी पढ़ें :लखीमपुर खीरी में बायोमेट्रिक मशीनों ने लगाया गेहूं खरीद पर ब्रेक

किसान यूनियन के समर्थन से लड़ रहे दीपक
दीपक पंडित किसान यूनियन के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का पर्चा भर रहे हैं. उनका कहना है कि वह हमेशा किसान, मजदूर, गरीब और बेरोजगारों की बात करते हैं. किसान इस देश की रीढ़ है. किसान संगठन का समर्थन उन्हें मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details