लखीमपुर खीरी:जिले में उम्मीदों की ऑक्सीजन का टैंकर मंगलवार को पहुंच गया है. इन ऑक्सीजन सिलेंडरों से खीरी जिले के कोरोना संक्रमितों के इलाज में राहत मिलेगी. पिछले 15 दिनों में खीरी जिले में न जाने कितने लोगों ने अपनों को खोया है. जिला अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल सब में ऑक्सीजन की कमी से मारामारी रही है. 30 से 40 हजार रुपये तक ब्लैक में लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर अपने मरीजों की जान बचाई है. वहीं कई मरीज ऑक्सीजन न मिल पाने से दम तोड़ दिए.
सोशल मीडिया पर चली मुहिम
खीरी की जनता ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई और उस मुहिम में कहा कि 'खीरी की जनता को ऑक्सीजन दो योगी जी'. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खीरी की जनता सीधे सोशल मीडिया के जरिए रूबरू हुई. ये मुहिम फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल साइट्स पर चलाया गया. उसी मुहिम के चलते बोकारो से चलकर खीरी जिले में लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा है.