लखीमपुर खीरी:जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुए बवाल को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर हमला किया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सत्ता पक्ष पर हमला किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.
दरअसल, रविवार को लखीमपुर-खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम था. केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर-खीरी में कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर भी जाना था. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर किसान नेता काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे, हालांकि केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले ही कुछ बीजेपी नेताओं और किसानों में बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में कई किसान घायल हुए हैं. खबर यह भी है कि किसानों ने तिकोनिया में डिप्टी सीएम के लिए बनाया गए हेलीपैड पर भी कब्जा जमा लिया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, इस बवाल में एक किसान की मौत भी हो गई है.
वहीं अब राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है, लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!
इसे भी पढ़ें-खीरी में किसानों ने तोड़ी डिप्टी सीएम केशव मौर्य की होर्डिंग, हेलीपैड पर जमाया कब्जा
लखीमपुर की घटना पर कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने लखीमपुर की घटना पर कहा कि रामराज कहने वाली सरकार आज किसानों के सीने पर बंदूक की गोलियां दाग रही है. एक साल से लगातार उत्तर प्रदेश का किसान और देश का किसान चाहे वह मोदी सरकार हो या फिर योगी सरकार, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. अभी भी आंदोलन जारी है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज लखीमपुर की घटना हुई है उसे काला अध्याय कहा जाएगा. इसके लिए कौन जिम्मेदार है और किसकी जवाबदेही है. क्या इसलिए उत्तर प्रदेश की 23 करोड जनता ने इतना बड़ा जनमत सरकार को दिया था कि उत्तर प्रदेश के किसानों की हत्या की जाए. योगी जी वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं होता. आज किसानों पर गोलियां चलाई गईं. अगर नैतिकता है और साहस है तो नैतिकता के आधार पर आज आपको इस्तीफा दे देना चाहिए.