लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के 55 लाख गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. खुशखबरी यह है कि यूपी के गन्ना किसानों के लिए ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने का एक और मौका दिया है. इसके चलते ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की तारीख बढ़ाकर 15 नवम्बर हो गई है. इस वजह से घोषणा-पत्र भरने से वंचित किसानों को एक और मौका मिल गया है. वहीं गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने नया आदेश जारी कर समय से घोषणा-पत्र भरने की किसानों से अपील की है.
बता दें कि गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने एक नया आदेश जारी किया है. जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों में बेमौसम बारिश, फसलों की कटाई और त्योहार के चलते तमाम किसान अपना घोषणा-पत्र नहीं भर पाए हैं. किसानों को ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने का एक और मौका दिया गया है. वो 15 नवंबर तक अपना घोषणा-पत्र भर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो किसान के साथ 15 नवंबर तक घोषणा-पत्र नहीं भरेंगे, उनका सट्टा संचालित नहीं होगा और उनको पर्चियां भी नहीं जारी होंगी. गन्ना आयुक्त ने यूपी के सभी किसानों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द घोषणा पत्र भर दें. जिससे उनका सट्टा संचालित हो सके और उनकी पर्चियां समय पर आने लगे.