लखीमपुर खीरी:यूपी में इन दिनों प्याज की कीमत साठ रुपये तक पहुंच गई है. प्याज की महंगाई का असर आम आदमी की पर पड़ रही है. दुकानदारों की मानें तो दीपावली तक प्याज की कीमतें अब घटने वाली नहीं है.
लखीमपुर खीरी: फिर रुला रहा प्याज, बाजार में 60 रुपये किलो रहा बिक
यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल बर्बाद हो गई है. इसलिए यहां इतना महंगा बिक रहा है.
60 रुपये किलो बिक रहा प्याज-
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे लखीमपुर खीरी जिले में प्याज 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. पिछले 20 दिन पहले प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा था. दुकानदारों का कहना है कि आज तो महाराष्ट्र में ही 5500 रुपये कुंतल प्याज बिका है. ऐसे में यूपी तक आते-आते 60 रुपये से ऊपर ही प्याज बिकेगा.
पढ़ें:- हमीरपुर: आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान पर, आम-आदमी परेशान
सब्जी मंडी में खुदरा प्याज बेचने वाले दिलीप ने बताया कि अभी प्याज का रेट और बढ़ेगा. कम होने की संभावना कम है. एक और खुदरा व्यापारी मुजीब अहमद ने बताया कि प्याज यहां 50 रुपये में बेच रहे हैं. दिल्ली में प्याज का रेट साठ रुपये किलो है. मुजीब ने बताया कि नासिक में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है. महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल बर्बाद हो गई है. महाराष्ट्र की मंडी में 5500 रुपये कुंतल प्याज है.