उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखीमपुर खीरी: शादी में लोगों ने दिया प्याज का अनोखा तोहफा

By

Published : Dec 15, 2019, 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लोगों ने अब शादी सामारोह में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर उसे उपहार स्वरूप भेंट करना शुरू कर दिया है. एक शादी समारोह में पहुंची महिलाओं ने दूल्हे को प्याज से सजा एक अनोखा तोहफा भेंट किया है. इस अनोखे उपहार को दूल्हे ने शौक से कबूल भी किया.

etv bharat
शादी समारोह लोग दे रहे प्याज का गिफ्ट.

लखीमपुर खीरी:जिले में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों ने इसे शादी-ब्याह में उपहार स्वरूप भेंट करना शुरू कर दिया है. एक बार फिर प्याज की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस पर काफी प्रभाव डाला है. वहीं रसोइयों से प्याज गायब हो गया है और जहां प्याज के शौकीनों की प्लेट से प्याज गायब हो चुका है तो वहीं अब यह प्याज ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. लोगों ने इसे उपहार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

शादी समारोह लोग दे रहे प्याज का गिफ्ट.

शादी समारोह लोग दे रहे प्याज का गिफ्ट

  • जिले में प्याज को इतना कीमती माना गया कि लोगों ने उसे उपहार देना शुरू कर दिया.
  • महंगाई के इस दौर में अब यह यह प्याज शादियों और पार्टियों में पारम्परिक गिफ्ट के रूप में बदल गया है.
  • प्याज गिफ्ट हैम्पर का रूप ले चुकी है और लोग बहुत ही शौक से प्याज के गिफ्ट को कबूल भी करते हैं.
  • इसी तरह ही जिले में एक शादी समारोह में पहुंची महिलाओं ने दूल्हे को प्याज से सजा एक अनोखा तोहफा भेंट किया है.
  • दूल्हा उपेंद्र वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं.
  • महिलाओं ने दूल्हे डॉ. उपेंद्र वर्मा को प्याज का एक खूबसूरत सा गुलदस्ता बनाकर उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला सुरक्षा को लेकर एसपी ने बनाया 'महिला स्कूटी स्क्वाड'

जिसे बहुत ही शौक से दूल्हे और दुल्हन ने कबूल भी किया. जब इस बात को दूल्हे से पूछा गया कि कोई आपत्ति तो नहीं तो उन्होंने कहा कि अब प्याज की इस महंगाई में इससे अच्छा तोहफा कोई और हो ही नहीं सकता. कम से कम इसे हम कुछ दिन इस्तेमाल तो कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details