उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व के पास कोरोना संक्रमण का खतरा - one person found corona positive near dudhwa tiger reserve

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के पास एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दुधवा टाइगर रिजर्व के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
दुधवा टाइगर रिजर्व के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : May 20, 2020, 4:16 PM IST

लखीमपुर खीरी:जनपद में कोरोना वायरस का कहर अब दुधवा टाइगर रिजर्व के पास पहुंच गया है. दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे पलिया कस्बे में कोरोना पॉजिटिव का एक केस मिला है. इसको लेकर दुधवा टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.


संक्रमित व्यक्ति ने बरेली प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति पलिया कस्बे के पठान मोहल्ले का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले वह बाहर से आया था और होम क्वारंटाइन था. इसको लेकर एनटीसीए ने पहले ही अलर्ट कर दिया था. जनपद में अब तक कुल 40 कोरोना वायरस के केस मिल चुके हैं. इनमें से पांच ठीक भी हो चुके हैं. वहीं जिले में अब सिर्फ 35 एक्टिव केस बचे हैं. इन संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड-19 के डेडिकेटेड हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details