उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाठियों से पीटकर युवक की हत्या, गांव के बाहर मिला शव - लखीमपुर क्राइम की खबरें

लखीमपुर में रात को एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

युवक की हुई हत्या
युवक की हुई हत्या

By

Published : Jan 13, 2021, 8:40 PM IST

लखीमपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात को एक युवक की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई. उसका शव नग्न अवस्था में गांव के बाहर फेंक दिया गया. सुबह पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसौरा में रहने वाले मेवालाल का बेटा प्रदीप मंगलवार की शाम अपने घर से निकला था. बुधवार की सुबह उसका शव मीरपुर गांव के बाहर से नग्न अवस्था में बरामद किया गया. कुछ दूरी पर उसके कपड़े पड़े हुए थे. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं और हाथ भी टूटे हुए लग रहे हैं. शरीर पर रगड़ के निशान भी हैं. आशंका जताई जा रही है कि लाठियों से पीटकर प्रदीप की हत्या की गई है. फिर उसके शव को खींचकर यहां डाल दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय ढुल, एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा और शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए सीओ सिटी की अगुवाई में टीमें गठित की हैं. सभी टीमें जांच में जुटी हुई हैं. अभी तक हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है.

चार पहले हुई थी शादी
सदर कोतवाली के गांव रसौरा में रहने वाले प्रदीप की शादी करीब चार साल पहले सुषमा निवासी जहांगीराबाद थाना हरगांव से हुई थी. प्रदीप शराब पीने का आदी था. वह गांव में ही खेतीबाड़ी करके अपने घर का खर्च चलाता था. प्रदीप अक्सर शाम को शराब पीने के लिए घर से चला जाता था और देर रात लौट आता था. मंगलवार की शाम करीब छह बजे प्रदीप अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए चला गया था. फिर रात भर घर नहीं लौटा. परिजनों ने भी प्रदीप की कोई खास तलाश नहीं की. सुबह होते ही प्रदीप का शव मीरपुर गांव के बाहर नग्न अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया. शव पर कपड़े न मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि प्रेम संबंधों में प्रदीप की हत्या की गई है. पुलिस ने भी इसी दिशा में अपनी जांच शुरू कर दी है. मीरपुर और रसौरा गांव में दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा और जो भी इसमें दोषी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी विजय ढुल ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में एक शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर खरोंच और चोट के निशान हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों ने जो तहरीर दी है उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details