लखीमपुर: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के मैनहा गांव में कच्ची शराब पीने से एक अधेड़ की मौत हो गई और अन्य दो की हालत बिगड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
- सदर कोतवाली के मैनहा गाँव 45 साल के मेवालाल,40 साल के परशुराम और रामस्वरूप ने लखनापुरवा में जाकर एक साथ शराब पिया था.
- शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने पर तीनों खेत में बैठ गए.
- परशुराम और रामस्वरूप थोड़ी देर बाद हालत ठीक होने पर घर चले आए.
- कच्ची शराब पीने से मेवालाल की मौत हो गई.
- बाकी दो की हालत अब ठीक बताई जा रही है.