लखीमपुर खीरीःजिले में ओडीओपी उद्यम समागम में अफसरों को सुनने के लिए लोग तो नहीं आए, लेकिन कुछ कुत्ते और सांड जरूर पहुंच गए. ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया था. भारी भरकम बजट के बीच तमाम स्टॉल्स लगाई गईं, लेकिन इनमें ज्यादातर खाली रहीं. थारू क्राफ्ट की कुछ दुकानों के अलावा बाहरी जिलों से भी कुछ दुकानदारों ने प्रतिभाग किया.
लखीमपुर खीरीः ODOP कार्यक्रम में जनता की जगह लगा कुत्ते-सांड का जमावड़ा - लखीमपुर खीरी खबर
लखीमपुर खीरी में ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया. इस कार्यक्रम के में लोग तो नहीं पहुंचे, लेकिन स्थल पर सांड और कुत्तों का जमावड़ा लगा रहा.
![लखीमपुर खीरीः ODOP कार्यक्रम में जनता की जगह लगा कुत्ते-सांड का जमावड़ा सांढ़ और कुत्ते का जमावड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5783368-thumbnail-3x2-i.jpg)
सांढ़ और कुत्ते का जमावड़ा
सांड और कुत्ते का जमावड़ा.
कार्यक्रम के आखिरी दिन अफसर मंच से सरकार की तमाम योजनाएं गिना रहे थे. उद्यम लगाने के तरीके बता रहे थे, लेकिन मंच के सामने कुर्सियां सोफे खाली पड़े थे. एक भी आदमी सुनने वाला नहीं था.
बता दें, शनिवार को सांसद अजय मिश्र टेनी ने ओडीओपी उद्यम समागम का फीता काटकर उद्घाटन किया था. तब अफसर भी लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. सांसद जी भी खुश होकर चले गए. अफसरों ने भी फोटो खिंचाकर कार्यक्रम से पल्ला झाड़ लिया.